पालघर बोईसर मार्ग पर दर्दनाक कार हादसे में युवक की मौत, एक घायल
पालघर : पालघर बोईसर मार्ग पर स्थित उमरोली इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार कार का टायर फट गया जिससे वह पेड़ से टकरा गई। हादसे के 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मरने वाले युवक का नाम कैफ खान है। मृतक की शादी महीने भर पहले ही हुई थी। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। और कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे इलाज के लिए पालघर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक कैफ के घर पर चचेरे भाई के हल्दी का कार्यक्रम था। हल्दी कार्यक्रम के बाद वह अपने रिश्तेदारों को घर छोड़ने के लिए कार से पालघर गया। परिजनों को छोड़कर बोईसर घर लौटते समय उमरोली गांव के पास कार का टायर फट गया।
कार एक बड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार युवक और चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन कुछ ही देर बाद कैफ की मौत हो गई। घायल कार चालक का फिलहाल पालघर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।