जोगेश्वरी/ ‘फोन पे’ और बैंक ऑफ महाराष्ट्र का प्रतिनिधि बता… सेंधमारों ने कर दिया खाता खाली
मुंबई : बैंकों एवं पुलिस द्वारा बार-बार आगाह किए जाने के बाद भी लोग अजनबियों से अपने बैंक एकाउंट, डेबिट-क्रेडिट कार्ड का नंबर, पासवर्ड, ओटीपी आदि शेयर करते हैं और ठगी का शिकार बनते हैं। ऐसे ही एक मामले में एक २१ वर्षीय युवती को ठगनेवाले दो ठगों को जोगेश्वरी पुलिस ने बिहार के मुंगेर जिले से गिरफ्तार किया है। बता दें,जोगेश्वरी-पूर्व स्थित मजासवाड़ी निवासी २१ वर्षीया अनुप्रिया टेंबुलकर (बदला हुआ नाम) ३ दिसंबर २०२२ को उनके मोबाइल पर मोबाइल क्रमांक ९३३०३३११४५ व ६२९६०७९५२१ से कई बार फोन आया।
फोन करनेवालों ने खुद को ‘फोन पे’ और बैंक ऑफ महाराष्ट्र का प्रतिनिधि बताया तथा अनुप्रिया से उनके बैंक खाते व डेबिट कार्ड की जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद अनुप्रिया के मोबाइल पर बैंक से पैसे निकलने के मैसेज आने लगे। बताया जा रहा है कि ठगों ने अनुप्रिया के खाते से २,७०,००० रुपए निकाल लिए।
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जोगेश्वरी पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश तावरे ने डीसीपी महेश्वर रेड्डी के मार्गदर्शन तथा पीआई सतीश चाबुकस्वार के नेतृत्व में सायबर सेल विभाग की पीएसआई सुनीता भोसले की टीम को मामले की छानबीन की जिम्मेदारी दी। उक्त टीम ने आरोपियों के मोबाइल नंबर और पीड़िता के बैंक खाते से हुए व्यवहार के तकनीकी विश्लेषण के बाद गन सिटी के नाम से मशहूर मुंगेर जिले से दो आरोपियों को कड़ी मशक्कत के बाद दबोच लिया कोर्ट ने आरोपियों को १४ मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।