वालिव पुलिस ने चोरी-सेंधमारी के 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार…
बसई। वालिव पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 27 जनवरी 2022 को सुबह 09.30 से 10.00 बजे के बीच लाइनपाड़ा, चिंचोटी स्थित मोबाइल रिपियरिंग की दुकान से मोबाइल फोन एवं नगदी चोरी होने के संबंध में वादी सुमित प्रदीप वेखंडे ने अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 380 के तहत वालिव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था े वालिव पुलिस ने मामले की विवेचना के क्रम में गुप्त मुखबिर एवं तकनीकी विश्लेषण से प्राप्तसूचना के आधार पर वालिव पुलिस स्टेशन के अपराध अन्वेषण दल के अधिकारियों एवं प्रवर्तकों ने अपराधों की जांच की तथा रिकार्ड में दर्ज नाम आरोपी 1) राजेश कुमार देवेंद्र ठाकर॒ (उम्र 28 वर्ष ), राज राधेश्याम सिंह (25 वर्ष), रकीउल मंदु शेख, (उम्र 24 वर्ष), श्याम उत्तम राठौड़, (उम्र 40 वर्ष), फखरू मोहम्मद अली शेख (उम्र 47 वर्ष) को हिरासत में लिया गया और उसके खिलाफ की गई जांच से पता चला कि वह उक्त अपराध के फलस्वरूप वालिव पुलिस थाने के अभिलेखों में चोरी हुए मोबाइल फोन, नगदी एवं निम्नलिखित अपराधों में लिप्त पाया गया। इसके साथ ही इनके पास से कुल 5,92,300/- रुपए मूल्य का कीमती सामान जब्त किया गया। यह कार्रवाई एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय के परिमंडल 2 और अतिरिक्त कार्यभार 3 के डीसीपी सुहास बावचे, एसीपी शशिकांत भोसले के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कैलास बर्वे, क्राइम पुलिस निरीक्षक मिलींद साबढ्, क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश फडतरे, पु.हवा. मुकेश पवार, मनोज मोरे, किरण म्हात्रे, सचिन दोरकर, राजेंद्र फड, सतीश गांगुर्डे, बाढ्ु कुटे, पो. अंम. सचिन मोहीते, सचिन खताव्ठ, गजानन गरिबे, जयवंत खंडवी आदि ने किया।