विरार कनेर फाटा में तोड़ु कार्रवाई ! लोगो ने की सड़क जाम… पुलिस ने भांजी लाठियां
विरार, शहर लोगों में के पूर्व स्थित नालेश्वर नगर में बनी 2000 से अधिक अवैध चालियों में रह रहे लोगों से घरों को खाली करा कर वसई-बिरार॒ मनपा के तोड़ु दस्ते की टीम ने तोड़ु कार्रवाई शुरू कर दी है. कार्रवाई के बीच शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. इस कार्रवाई को लेकर प्रशासन के खिलाफ नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है. . इस बीच आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया, जिसे पुलिस ने लाठियां भांजकर लोगों को तितर- बितर कर दिया. इस बीच बेघर हुए लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त रात में तैयार नहीं हुई हैं. अधिकारी स्वयें करते हुए विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा अपने आर्थिक लाभ के लिए इन अवैधे कि इस इलाके में बनी चालियां महज एक निमार्णों को बढ़ावा देते हैं.
लोगों में आक्रोश : जब गरीब जनता अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा देकर अपने सपनों के घर रूप में खरीद कर उसमें रहने लगती है, तो प्रशासन उसे जबरन खाली कराकर तोड़ देती है. यदि यह निर्माण अवैधहोता है तो इसे बनाते वक्त ही क्यों नहीं तोड़ा जाता है. जब लोग रहने लगते हैं, तो इस प्रकार की कार्रवाई क्यों की जाती है. आखिर इसका मुख्य जिम्मेदार कौन है.