वसई विरार नगरपालिका की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेगें बुजुर्ग एवम मरीज…

विरार : वसई विरार नगर पालिका में वरिष्ठ नागरिकों विकलांगों कैसंर पीड़ितों, रक्त शोधन कराने वाले लोगों के लिए परिवहन सेवा में नि : शुल्क बस पास योजना प्रारंभ की गई है। वसई विरार शहर में अब तक 18905 लाभार्थी इस सुविधा का लाभ उठा रहे है। लाभार्थी को दिए गए पास की समाप्ति तिथि। 31 मार्च, 2013 को समाप्त हो रही है। उक्त योजना अगले वर्ष भी जारी रहे इसके लिए दिनांक 28/ 02/2023 को वसई विरार महानगरपालिका परिवहन समिति का अनुमोदन प्राप्त हो गया है तथा सभी हितग्रहियों से अनुरोध है कि वे अपने निकटतम वार्ड समिति में जाकर उक्त पास के नवीनीकरण हेतु आवेदन कर सकतें है।
कब तक आवेदन कर सकते है…
उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु हितग्राही अपने निकटतम वार्ड समिति कार्यालय के माध्यम से नवीवीकरण एवं नवीन आवेदन पत्र उपलब्ध कराकर पार नवीनीकरण आवेदन पत्र भरकर मार्च २०२३ तक निकटतम वार्ड समिति में जमा कर पास प्राप्त कर उक्त योजना का लाभ उठा सकता है।
आवेदन पत्र के साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेज
वसई विरार शहर महानगरपालिका परिवहन समिति ने मरीज और वृद्ध लोगों को मुफ्त यात्रा करने केलिए आवेदन पत्र के साथ जमा करने वाले दस्तावेज में, पुराना पास, स्व-घोषणा, फोटो कॉपी, आधार कार्ड, राशन कार्ड के साथ भूमि रसीद संलग्न कर आवेदन फार्म जमा कर सकते है। यदि आवेदक विकलांग या कैंसर पीड़ित है या फिर डायलिसिस करा रहा नागरिक है तो सरकारी प्रमाण को संलग्न कर आवेदन फार्म कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.