गर्लफ्रेंड को दी गाली तो बेटे ने बाप को गला घोंटकर मारा…फिर बनाई सुसाइड की कहानी

पिंपरी चिंचवड़: महाराष्ट्र के पुणे से सटे पिंपरी-चिंचवड में अशोक रामदास जाधव नाम के एक शख्स की हत्या उसके बेटे ने ही कर दी. इसके बाद बेटे ने इस हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की. हैरत की बात यह है कि हत्याके बाद सबूत मिटाने में उसका साथ उसकी मां यानी मृतक की पत्नी और बड़े भाई ने भी दिया. मृतक अपने बेटे की गर्ल फ्रेंड के लिए अपशब्द और गालियों का इस्तेमाल किया करता था. यही बात बेटे को खल गई और बेटे ने गला दबा कर पिता की हत्या कर दी.

हत्या करने के बाद बेटे ने पिता के शव को घर के कमरे के सीलिंग से लटकाकर उसे सुसाइड का रंग देने की कोशिश की. मृतक का नाम अशोक रामदास जाधव (उम्र 45) है. मृतक के दो बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम राहुल जाधव (उम्र 25) और छोटे बेटे का नाम अनिल जाधव (उम्र 23) है. हत्या छोटे बेटे अनिल जाधव ने की है और हत्या के बाद सबूत मिटाने में उसकी मां और भाई राहुल ने साथ दिया है. यह परिवार पिंपरी-चिंचवड के दिघि इलाके में समर्थ सदन बिल्डिंग में रहता है.

यह वारदात 5 मार्च को हुई. दिघि पुलिस स्टेशन में 6 मार्च को एफआईआर दर्ज कर लिया गया. आईपीसी के सेक्शन 302, 201 और 34 के तहत मृतक के दोनों बेटों और पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है. पूछताछ और जांच का काम शुरू है. बेटे के हाथों बाप की हत्या सिर्फ इस आधार पर करने की बात से आसपास के इलाके के लोग सन्न हैं कि मृतक बेटे की गर्ल फ्रेंड के लिए अपशब्दों और गाली गलौज का इस्तेमाल करते थे.

बाप की गला दबाकर हत्या अनिल जाधव ने की. पुलिस को झांसा देने के लिए इसे आत्महत्या का रूप देने का प्लान किया. इस प्लान के मुताबिक उसके बड़े भाई राहुल जाधव ने शव को पंखे से लटका दिया. जिस वक्त राहुल शव को पंखे से लटकाने की कोशिश कर रहा था, उस वक्त अनिल और राहुल की मां और मृतक अशोक रामदास जाधव पत्नी बाकी सबूत मिटाने की कोशिश कर रही थी. पुलिस कार्रवाई जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.