ठाणे में पानी कटौती… नौ मार्च सुबह 10 बजे से 11 मार्च तक मिलेगा कम पानी
मुंबई : ठाणे में कोपरी पुल के पास चल रहे नए ब्रिज के निर्माण के समय मुंबई को पानी आपूर्ति करने वाली 2,345 मिमी व्यास की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण मुंबई के पूर्व उपनगर और शहर में दो दिन पानी की कटौती की जाएगी।
बीएमसी जल विभाग के अधिकारी ने बताया कि पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है। जिसकी मरम्मत का काम गुरुवार 9 मार्च सुबह 10 से शुरू किया जाएगा। यह कार्य शनिवार 11 मार्च तक चलेगा। इस दौरान मुंबई के पूर्व उपनगर और शहर के कुछ इलाकों में 10 प्रतिशत पानी कटौती की जाएगी।