ओला ड्राइवर जोमैटो की ड्रेस में बॉलिवुड तक ड्रग्स पहुंचाता था, रिया केस के बाद भाव कर दिए थे दोगुने

मुंबई, बॉलिवुड में ड्रग्स (Bollywood Drugs) एंगल की जांच सिर्फ नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ही नहीं कर रहा है। मुंबई क्राइम ब्रांच के हाथ भी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां लगी हैं। डीसीपी अकबर पठान ने बताया कि हमने इस संबंध में 40 साल के उस्मान शेख को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक मोबाइल फोन हाथ लगा है, जिससे कई राज बाहर आने की उम्मीद है।

उस्मान शेख ने सीनियर इंस्पेक्टर नंदकुमार गोपाले और संजीव गावडे को बताया कि वह मॉडलिंग और टीवी धारावाहिकों की दुनिया में स्ट्रगल कर रहे लोगों को यह ड्रग्स पहुंचाता था। लेकिन जांच टीम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उसके मोबाइल में वॉट्सऐप चैटिंग में कुछ ऐसे फिल्मी शब्द लिखे मिले हैं, जिनसे लिंक बॉलिवुड से भी जुड़े प्रतीत दिख रहे हैं। बांद्रा क्राइम ब्रांच उसके मोबाइल का पूरा सीडीआर और वॉट्सऐप चैटिंग का अध्ययन कर रही है।

ओला और जोमैटो कंपनी का कोई लेना-देना नहीं
उस्मान शेख शक्ल से हीरो लगता है। उसकी खुद की गाड़ी है। उसके अनुसार, वह ओला कंपनी के भी पैसेंजर लेता था और खुद भी लोगों को इधर से उधर पहुंचाता था। जब उसे किसी को ड्रग पहुंचानी होती थी, तब वह अपनी गाड़ी में किसी को नहीं बैठाता था। चूंकि वह अपनी कार में अकेला होता था, इसलिए नाकाबंदी में कभी उसकी गाड़ी की चेकिंग नहीं होती थी। वह कई बार ऑटो से भी ड्रग्स पहुंचाता था। उस वक्त वह जोमैटो कंपनी की ड्रेस पहन लेता था। इस वजह से भी पुलिस उसकी चेकिंग नहीं करती थी। मुंबई क्राइम ब्रांच का कहना है कि उस्मान के अपराध में ओला और जोमैटो कंपनी का दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं हैं।

उस्मान शेख ने बताया कि ड्रग्स में रिया चक्रवर्ती और कई ड्रग पैडलर्स की गिरफ्तारी के बाद मुंबई में ड्रग्स की बिक्री बेहद टाइट है। ऐसे में उसने ड्रग्स के भाव दोगुने और कई बार तिगुने भी कर दिए, क्योंकि उसे मालूम है कि जो ड्रग्स के एडिक्ट हैं, वह किसी भी कीमत पर ड्रग्स लेंगे।सीनियर इंस्पेक्टर नंदकुमार गोपाले कहते हैं कि हमने उस्मान के मोबाइल में कई ऐसे वॉट्सऐप पढ़े हैं, जिसमें ग्राहक उससे गिड़गिड़ाने के अंदाज में ड्रग्स की डिमांड कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published.