ठाणे में भीषण सड़क हादसा… रिक्शा ड्राइवर की मौके पर ही मौत

ठाणे : ठाणे में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि यह भीषण हादसा पूर्वी एक्सप्रेस हाइवे पर हुआ। इस हादसे में तेज रफ्तार एक कार और दो रिक्शा की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है तो वहीं एक घायल हो गया है।

समाचार मुताबिक बीती रात ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक कार से दो रिक्शा के टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया। इस हादसे में रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हैरानी की बात तो यह है कि कार चालक मौके से फरार हो गया।

ठाणे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ठाणे पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस घटना को लेकर राबोड़ी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जिसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.