ठाणे में शिवसेना विभाग प्रमुख की हत्या… दो आरोपी गिरफ्तार

ठाणे : ठाणे के मुख्य बाजार पेठ और स्टेशन परिसर में फेरीवालों से हफ्ता उगाही को लेकर हुए विवाद में मंगलवार की रात शिवसेना के नवनियुक्त विभाग प्रमुख रविंद्र परदेसी की हत्या कर दी गई। हत्या के इस मामले में ठाणे नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों भ्रुव पटवा और अशरफ हजरत अली को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि यह गिरफ्तारियां सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई हैं।

पुलिस का कहना है कि मंगलवार की रात 11:00 बजे के आसपास दोनों आरोपियों ने शिवसेना विभाग प्रमुख रविंद्र परदेसी पर चापर से प्राणधातक हमला किया। घायल अवस्था में उसे ठाणे के जुपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बारक्या उर्फ राजेंद्र परदेशी मृतक का छोटा भाई है।

बताया जाता है कि यहां के फेरीवालों में बारक्‍्या का वर्चस्व था, लेकिन उसकी मौत के बाद रवखिंद्र परदेसी फेरीवालों में अपना वर्चस्व स्थापित करने की कोशिश में जुटा हुआ था। बताया जाता है कि परदेसी की हत्या करने वाले दोनों आरोपी फेरीवाला हैं। हत्या का आरोपी पटवा जहां जांभली नाका परिसर का निवासी है तो वहीं दूसरा आरोपी अशरफ पनवेल का निवासी बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.