पालघर में बिजली बिल की दरों में होने वाली बढ़ोत्तरी के खिलाफ प्रदर्शन…जलाई गई बिलों की होली

पालघर: महंगाई की चौतरफा मार झेल रही आम जनता को जल्द ही बिजली बिल का भी झटका लगने वाला है। मनमाने भारी भरकम बिजली बिलों के आने से लोग पहले से ही परेशान थे। ऐसे में सरकार के बिजली बिल बढ़ाने के निर्णय से लोगों की परेशानी परेशानी बढ़नी तय है। महाराष्ट्र में बिजली की दरों में करीब 20 प्रतिशत के इजाफे को मंजूरी दे दी गई है। सरकार के इस फैसले के विरोध में लोगों के जबरजस्त आक्रोश व्याप्त है।

सोमवार को पालघर के अधीक्षक अभियंता कार्यालय के सामने महाराष्ट्र बिजली उपभोक्ता संगठन ने प्रदर्शन कर बिजली बिलों के होने जा रही भारी बढ़ोत्तरी का विरोध किया और बिजली बिलों की प्रतियों की होली जलाई। संगठन के अध्यक्ष प्रकाश लवेकर ने ज्ञापन सौंपकर दावा किया कि महावितरण कंपनी ने रिकॉर्ड तोड़ रेट बढ़ाने की मांग सरकार से की है। प्रदेश में महावितरण कंपनी बिजली की दरों में औसतन 37℅ की बढ़ोतरी करने जा रही है।

2.55 रुपये प्रति यूनिट की भारी कीमत वृद्धि होगी यह पिछले 23 वर्षों में सबसे बड़ी वृद्धि है। इससे आम जनता, बिजली उपभोक्ताओं, किसानों, छोटे व्यवसायियों के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो जायेगा। सरकार को अपने निर्णय पर पुनः विचार करना चाहिए। महावितरण ने अगले दो साल में 67644 करोड़ रुपये घाटे की भरपाई की मांग की है।

कुल दो वर्षों को ध्यान में रखते हुए, इस मांग का मतलब औसतन 2.55 रुपये प्रति यूनिट रुपये है। इससे डिमांड साइज, पावर साइज और ट्रांसमिशन साइज तीनों आयामों में भारी बढ़ोतरी होगी। विद्युत नियामक आयोग की स्थापना के 23 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है। विद्युत अपीलीय प्राधिकरण,नई दिल्ली के आदेशों की अवहेलना करते हुए महावितरण द्वारा बिजली बिल बढ़ाने की मांग की गई है।

जबकि किसी भी परिस्थिति में 10% से अधिक की बिजली दर में वृद्धि नहीं होनी चाहिए। प्रदर्शकारियों की मांग थी,कि बिजली की कीमतों में इतनी वृद्धि अनुचित है। इसलिए इसके खिलाफ महाराष्ट्र बिजली उपभोक्ता संगठन ने महावितरण पालघर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया है।

उपाध्यक्ष सुभाष मोरे,सचिव निखिल मेस्त्री, सह सचिव चंद्रकांत साखरे, अरविंद पाटील, संजय पाटील, दीपक भंडारी, राजू मौर् गणेश तांबडी, अनिल पाटील, हरेश्वर निजप, मिलिंद म्हात्रे, केतन चौधरी, राजाराम म्हात्रे, विष्णू जाधव, भारत पागी, कुणबी सेना के जिल्हाध्यक्ष अविनाश पाटील, किसान संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.