पालघर जिले में ग्राहकों की मांग पर करते थे बाइक चोरियां,तीन शातिर चोर गिरफ्तार… 38 बाइक जप्त!
पालघर : पालघर जिले में चोरी के लिए लोगों से एडवांस बुकिंग… ग्राहकों की मांग पर करते थे बाइक चोरियां, तीन शातिर चोर गिरफ्तार, 38 बाइक जप्त!
पालघर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है, जोकि ऑन डिमांड बाईक की चोरी करते थे। पहले बाइक खरीदने वालों से उनकी पसंद पूछते थे, फिर उस कंपनी की बाइक चोरी करते थे। पुलिस ने इस गैंग के 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 38 चोरी की बाइक जप्त की है। जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपए है। लगातार चोरी होते वाहनों के बीच पालघर की लोकल क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि जो वाहन चोरों का गिरोह है वह लगातार ऐसी घटना को अंजाम दे रहा है। पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटील ने बताया कि पुलिस निरीक्षक अनिल विभुते और उपनिरीक्षक सागर पाटील,भरतेश हारुगिरे, दीपक राउत, कैलास पाटील,दिनेश गायकवाड़,कपिल नेमाड़े,नरेंद्र पाटील,हिरामन खोटारे,संदीप सरदार,नरेश घटाल की टीम को जानकारी मिली कि बोईसर एमआईडीसी इलाके में कुछ लोग बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों के साथ खड़े है। पुलिस की टीम ने इस गैंग के तीन सदस्यों राम काकड़,गुरुनाथ झुगरे, नीतेश मोडक को हिरासत में ले लिया। इनके पास से कई धारदार हथियार मिले। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूछताछ में इन्होंने स्वीकार किया कि यह लूट की योजना बना रहे थे। और नाशिक ग्रामीण, ठाणे ग्रामीण,मीरा भायंदर,वसई विरार सहित अन्य इलाको में कई बाइक चोरी की वारदातो को अंजाम दिया है। इनके कब्जे से चोरी के 38 दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस की जांच में और भी चोरी के दो पहिया वाहनों के बरामद होने की संभावना है।