एमबीएमसी कला क्रीड़ा महोत्सव क्रिकेट में एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय ने जीता फाइनल
वसई : मीरा-भायंदर शहर महानगरपालिका खेल विभाग द्वारा 26 फरवरी से 27 फरवरी 2023 तक पावेतो नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैदान, भायंदर (प.) में कला क्रीड़ा महोत्सव 2022-2023 के संयोजन में एक टेनिस क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया गया था इस टूनार्मेंट में मीरा-भाईदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के अधिकारियों और प्रवर्तकों की एक टीम ने भाग लिया। टीम का नेतृत्व मुख्यालय सहायक पुलिस आयुक्त विनायक नरब्ठे ने किया।
महोत्सव में पुलिस, शहर मनपा, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग की कुल 18 टीमों ने भाग लिया। मीरा-भाईदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय की टीम ने क्रिकेट टूनामेंट के दौरान 3 टीमों को हराकर एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय फाइनल मैच में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में मीरा-भाईदर शहर मनपा की वार्ड नंबर 4 की टीम द्वारा दिए गए 58 रनों के लक्ष्य को 36 गेंदों में पुलिस कमिश्नरेट ने पूरा किया और जीत हासिल की.
जीत के बारे में जब आयुक्त मधुकर पाण्डेय और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्रीकांत पाठक को मिली तब उन्होंने पुलिस आयुक्तालय की क्रिकेट टीम को बधाई दी। टीम स्क्वाड: उक्त क्रिकेट टीम में विनायक नरव्ठे, सहायक पोलीस आयुक्त, मुख्यालय, पो.नि. कुमारगौरव धादवड, राहुल राख, स.पो.नि. सतीश निकम, शैलेन्द्र पाटील, पो.उप.नि. किशोर धायगुडे, स्वनील बेलोसे, राम कदम, पो.हवा गणेश कदम, अनिल शिरसाट, प्रशांत सोनावणे, अतुल गोसावी, गजानन सुरोशी, निलेश शेव्ठके, स्वप्नील पशिलकर, गाडेकर, पो. अंम. विलास सोमवंशी, विक्रम गडवे, किरण विरकर सहभागी थे।