नालासोपारा में उधारी मांगने पर 20 वर्षीय युवक ने शख्स के सिर पर पत्थर मारकर उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार
पालघर : नालासोपारा पूर्व में एक 35 वर्षीय शख्स की दर्दनाक हत्या होने की घटना सामने आई है। इस हत्या मामले में तुलिंज पुलिस ने हत्यारे के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है,यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने सोमवार को दी है। मिली जानकारी के मुताबिक ,आरोपी दीपक गुप्ता ( 20 वर्ष ) ने मृतक पप्पू को महज इसलिए मार डाला कि उसने अपने किये काम का पैसा मांगा था, यह घटना 25 फरवरी रात्रि लगभग 2 बजे आत्मवल्लभ सोसाइटी के सामने ब्रिज के नीचे, तुलिंज रोड,नालासोपारा पूर्व में पप्पू के सिर पर सीमेंट का पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था । पुलिस ने आरोपी दीपक गुप्ता को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है।