बिना टिकट रेल यात्रा करने वालों की लगातार बढ़ रही संख्या… रेलवे ने इस साल वसूला 100 करोड़ जुर्माना
मुंबई : मध्य रेलवे लाइन पर रेल प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी मुंबई की ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा रुकने का नाम नहीं ले रही है. इन ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या हर साल एक नया रिकॉर्ड कायम कर रही है. मध्य रेलवे ने अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 तक बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए लोगों का जो आंकड़ा जारी किया है.
इसके मुताबिक, रेलवे ने मुंबई डिवीजन में जुर्माने के तौर पर इन यात्रियों से 100 करोड़ रुपये वसूले हैं, जो कि रेल मंत्रालय के किसी भी डिवीजन के लिए एक रिकॉर्ड है. मध्य रेलवे द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक, अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 के बीच लोकल व एक्सप्रेस ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करते हुए कुल 18.08 लाख यात्रियों को पकड़ा गया. इन यात्रियों से मध्य रेलवे ने जुर्माने के तौर पर 100.31 करोड़ रुपये वसूले.
रेलवे के आंकड़े के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में करीब 12 फीसदी से ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. बता दें कि पिछले 2021-22 के वित्त वर्ष में मध्य रेलवे ने 12.03 लाख यात्रियों से करीब 61.62 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला था, यानी इस साल रेलवे ने 39 करोड़ रुपये ज्यादा जुर्माना वसूला है. पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इस वित्त वर्ष में बिना टिकट यात्रियों की संख्या करीब 6 लाख ज्यादा है, जो कि यह बताता है कि रेलवे की तमाम अपीलों और सघन चेकिंग अभियान का ज्यादा असर होता नजर नहीं आ रहा.
आंकड़ों के मुताबिक, एसी लोकल ट्रेन में भी बिना टिकट यात्रा करते हुए 25000 यात्री पकड़े गए हैं, जिनसे रेलवे ने 5.05 करोड़ का जुर्माना वसूला है. इससे पहले मध्य रेलवे ने बिना टिकट यात्रियों से जुर्माना वसूलने का रिकॉर्ड 2019-20 के वित्त वर्ष में बनाया था. तब मध्य रेलवे ने बिना टिकट यात्रा कर रहे 15.73 लाख लोगों से 76.82 करोड़ जुर्माना वसूला था, जो कि इस वित्त वर्ष में टूट गया.