पालघर में रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आई लड़की… मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत

पालघर : पालघर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां रेलवे ट्रैक पार करते समय एक स्टूडेंट तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गई। इस जोरदार टक्कर में लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बुधवार दोपहर करीब एक बजे की है। मृतक लड़की का नाम हंसी मुकेश सिसोदिया (18 वर्ष) है। हंसी वसई विरार के यशवंत कुंज इलाके की रहने वाली है और पालघर के सेंट जॉन्स कॉलेज में पढ़ती थी। बुधवार को वह रोजाना की तरह घर से कॉलेज के लिए निकली थी।

कॉलेज जाने के लिए लड़की बोरीवली वलसाड मेमो (लोकल ट्रेन) से सफर गई। फिर हंसी पश्चिम रेलवे के पालघर रेलवे स्टेशन पर उतरी। लड़की रेलवे ट्रैक कोर्स करते कॉलेज की ओर जा रही थी। तभी अचानक तेजस एक्सप्रेस तेज रफ्तार में आ गई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता ट्रेन ने लड़की को जोर से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत हंसी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।लेकिन, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.