घाटकोपर में पत्नी ने पति को बेरहमी से पीटा…
मुंबई : शादी की सालगिरह किसी भी जोड़े के लिए बेहद खास दिन होता है। इस शुभ अवसर पर जोड़े अपनी शादी की सालगिरह पर एक-दूसरे को बधाई देने की विस्तृत योजना भी बनाते हैं। लेकिन घाटकोपर में शादी की सालगिरह को भूल जाना एक पति को महंगा पड़ गया। यहां पर 27 वर्षीय एक महिला ने अपने भाई और माता-पिता के साथ अपने पति और सास को इसलिए जमकर पीटा क्योंकि उसका पति अपनी शादी की सालगिरह भूल गया था। यह घटना 18 फरवरी को हुई थी।