नालासोपारा स्टेशन के प्लेटफार्म से चोरी का आरोपी गिरफ्तार
वसई : पश्चिम रेलवे के नालासोपारा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से आरपीएफ टीम ने एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ ने उसके पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद किया है। जानकारी के अनुसार नालासोपारा स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 2 से आरपीएफ टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मसूद मोहम्मद सलीम खान ( 31) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जांच पड़ताल के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर दो मोबाइल चोरी का खुलासा किया है। जिसकी कुल कीमत 33 हजार रुपये बताई गई.