कल्याण/ सीसीटीवी की मदद से चोरी का आरोपी गिरफ्तार…

कल्याण : रेलवे स्टेशन पर बैठे एक व्यक्ति का सोने का आभूषण व पैसों से भरा बेग चोरी हो गया। पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर कल्याण रेलवे पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को डॉंबिवली से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार 10 फरवरी को रात साढ़े 11 बजे के दरम्यान एक व्यक्ति बदलापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के बेंच पर बैठकर ट्रेन आने का इंतजार कर रहा था।

दिनभर की थकान के चलते बेंच पर बैठे-बैठे उसे नींद लग गयी। कुछ देर के बाद जब उसकी आंख खुली तो देखा कि उसका बैग गायब था। पीड़ित व्यक्ति ने इस बात की शिकायत कल्याण रेलवे पुलिस थाने में दर्ज कराई। शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि गायब हुए बैग में सोने के आभूषण, नकदी व मोबाइल था।

रेलवे पुलिस की अपराध शाखा ने प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी को खंगालना किया। जिसमें दिखाई दिया एक व्यक्ति बैग को लेकर ट्रेन चढ़ रहा है। पुलिस ने अंबरनाथ उल्हासनगर, विट्ठलवाड़ी, सहित डोंबिवली के सीसीटीवी खंगालना शुरू किया। पुलिस ने डोंबिवली से 3 मासवकर नामक व्यक्ति गिरफ्तार कर उसके पास चोरी के सामान व नकदी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.