बांद्रा फोर्ट के ऊपर बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने को लेकर मामला दर्ज
मुंबई : बिना अनुमति के यहां बांद्रा फोर्ट के ऊपर कथित रूप से ड्रोन उड़ाने को लेकर 25 साल के एक यूट्यूबर पर मामला दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूट्यूबर ने यूट्यूब वीडियो शूट करने के लिए बृहस्पतिवार दोपहर को ड्रोन उड़ाया था। अधिकारी ने कहा, पुलिस अनुमति के बगैर ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी है। उसे जनसेवक द्वारा विधिसम्मत घोषित आदेश की अवहेलना करने को लेकर भादंसं की धारा 188 के तहत आरोपित किया गया है।