नालासोपारा में आचोले डोंगरी से मासूम बच्ची का अपहरण
नालासोपारा : आचोले पुलिस स्टेशन अंतर्गत आचोले डोंगरी से एक डेढ़ वर्षीय बच्ची के अपहरण की खबर से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। जिसमे आरोपी घटना की शाम 5:30 बजे मासूम बच्ची को गोद में लेकर जाते हुए दिख रहा हैं। आरोपी का नाम राजेंद्र कुमार बताया जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी बिल्डिंग में सुरक्षागार्ड की नोकरी करता है। आरोपी मासूम के परिजनों से परचित हैं।