वसई में करोड़ों की ठगी करने वाले चार शातिर महाठग गिरफ्तार…
वसई : बैंकों द्वारा सीलबंद संपत्तियों / मकानों को सस्ती दरों पर दिलाने का झांसा देकर आम आदमी को ठगने वाले गिरोह के चार सदस्यों को क्राइम ब्रांच 3 विरार यूनिट ने गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने 3 अपराधों का खुलासा भी किया है। जानकारी के अनुसार जून 2021 से 28/03/2022 दौरान शिकायतकर्ता पीयूष कुमार आनंदस्वरूप दीवान (56) और उसके साथ 44 अन्य लोग बोलिंज,विरार (पश्चिम) में “बिडर विनर्स” पते के साथ एक फर्जी कंपनी के ड्राइवर और काल्पनिक नाम धारक आरोपी प्रविण मल्हारी ननवरे, नितीन शर्मा,राहुल भट व अलायदा शहा द्वारा बैंक द्वारा नीलाम की गई संपत्ति/मकान एन.पी.ए. सिद्धांत पर सस्ते समझोते बेचने का लालच दिखाकर उनसे कल 80 लार रुपये स्वीकार किया।
उसके बाद कंपनी बंद कर फरार हो गए थे। अर्नाला सागरी पुलिस उक्त ठगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से सस्ते दामों पर बिक्री के लिए उपलब्ध फ्लैटों का विज्ञापन कर आम लोगों को ठगने वाला गिरोह सक्रिय था। मामले को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच 3, विरार टीम ने गोपनीय मुखबिर से प्राप्त तकनीकी विश्लेषण और सूचना के आधार पर आरोपी परेवज दस्तगीर शेख ऊर्फ राहुल भट ऊर्फ पिटर सिकवेरा ऊर्फ आसिफ सैय्यद (31 ),साहेब हुस्सेन शेख ऊर्फ नितीन शर्मा ऊर्फ प्रशांत बंन्सल ऊर्फ सोहल शेख (28 ),प्रविण मल्हारी ननावरे, खारेगाव व हिना इकबाल चुडेसरा ऊर्फ अलायदा शहा ऊर्फ हिना सैय्यद को हिरासत में लिया ।