ई-सिगरेट बेचने के आरोप में मशहूर मुच्छड़ पानवाला दुकान के मालिक गिरफ्तार…
मुंबई : मुंबई पुलिस ने शहर के मशहूर मुच्छड़ पानवाला दुकान के मालिक को ई-सिगरेट बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। केंद्र ने 2019 में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने के लिए. एक अध्यादेश जारी किया था। अध्यादेश में ऐसे (ई-सिगरेट) “वैकल्पिक’ धूप्रपान उपकरणों के उत्पादन, आयात, निर्यात, तस्करी, बिक्री या विज्ञापनों को संज्ञेय अपराध बना दिया गया और जेल की सजा तथा जुर्माना लगाया गया। अधिकारी ने बताया कि एक विशेष सूचना के आधार पर मुंबई अपराध शाखा के एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) की टीमों ने शहर में स्कूलों, कॉलेजों ओर अस्पतालों के पास ई-सिगरेट बेचने वाली पान की दुकानों के खिलाफ मंगलवार ओर बुधवार की दरमियानी रात को एक अभियान चलाया।