ठाणे जिले में कृषिविभाग का कर्मचारी गिरफ्तार…
ठाणे : ठाणे जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी ) ने कृषि कार्यालय के एक निरीक्षक को खाद कारोबारी से रिश्वत मांगने के आरोप में हिरासत में लिया है। एसीबी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एसीबी ने एक बयान में कहा कि कृषि कार्यालय के जिला मानक नियंत्रण अधिकारी ने उर्वरक डीलर के निलंबित लाइसेंस को बहाल करने के लिए कथित रूप से 25,000 रुपये की मांग की थी जिसे बाद उसने घटाकर 20,000 रुपये कर दिया।