शक्ति जनहित मंच महिला मंडल की पदाधिकायों द्वारा सदस्य नेहा गुप्ता का जन्मदिन हरर्षोल्लास के साथ संम्पन्न हुआ।
नालासोपारा : शक्ति जनहित महिला मंडल की सक्रिय सदस्य नेहा गुप्ताजी का १२ फरवरी को जन्मदिन बड़े ही धूम धाम से मनाया गया । नेहा लेमन गुप्ता के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए शक्ति जनहित मंच महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती हेमलता सिंह, पूनम श्रीवास्तव,प्राजक्ता पडावे,सोनी पाठक और गायिका श्रीमती नीतू दुबे के साथ शक्ति जनहित मंच महिला मंडल के पदाधिकारी और सक्रिय सदस्य उपस्थित थे इस शुभ अवसर पर उनको शाल ,पुष्प गुच्छ और राधा कृष्णा की प्रतिमा भेट देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी महिलाओं का भी हल्दी – कुमकुम लगाकर सत्कार किया गया। सभी ने नेहा लेमन गुप्ता को लंबे जीवन का आर्शीवाद देते हुए जन्मदिन की बधाई दिया।