नालासोपारा पूर्व क्षेत्र में युवक ने की लिव इन रिलेशनशिप में रह रही पार्टनर की हत्या…आरोपी गिरफ्तार

विरार : नालासोपारा पूर्व क्षेत्र में एक युवक द्वारा अपनी 38 वर्षीय रूम पार्टनर की गला घोंटकर हत्या करने और शव को बेड के अंदर डाल कर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना तुलिंज रोड के सीता सदन नामक इमारत की है। फरार आरोपी हार्दिक को पुलिस ने आरपीएफ की मदद से नागदा से गिरफ्तार कर लिया है। हत्या दो दिन पूर्व किए जाने की बात बताई जा रही है।

हार्दिक शाह और मेघा तोरबी 38 वर्ष पिछले छह माह से एक साथ रह रहे थे, लेकिन एक माह से नालासोपारा पूर्व के तुलिंज रोड स्थित सीता सदन नामक इमारत में रूम किराए पर लेकर लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। हार्दिक बेरोजगार था, जबकि मेघा नर्स का काम करती थी। दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। जिसके चलते हार्दिक ने उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी हार्दिक शाह ने मेघा की बहन को हत्या की जानकारी मैसेज करके दी थी।

तुलिंज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र नगरकर ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज किया गया है। हार्दिक बेरोजगार था और मृतिका पेशे से नर्स थी। दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। इसकी शिकायत पड़ोसियों ने भी की थी। गुस्से में हार्दिक ने मेघा की हत्या कर उसके शव को बेड में छुपा दिया। घर के कुछ सामान उसने जैसे-तैसे बेच दिया और फरार हो गया। तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी को आरपीएफ की मदद से नागदा से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.