नायगांव में पत्नी ने बॉस के साथ मिलकर पति की करवा दी हत्या…
मुंबई : बच्चे की परवरिश और घर की माली हालात को ठीक करने के लिए पत्नी को काम करने की इजाजत पति ने दे दी, मगर पत्नी को फैक्ट्री के बॉस से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों के बीच अवैध संबंध भी बन गए। बॉस से पत्नी के अवैध संबंधों का पता जब पति को चला तो उसने विरोध किया।
नाराज पत्नी ने बॉस के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने के लिए एक लाख रुपए की सुपारी सहेली के पति को देकर उसकी हत्या करवा दी। हालांकि, इस हत्या का सुराग कपड़े पर मिली खून की एक बूंद और मोबाइल की कॉल हिस्ट्री ने खोल दिया। फिर क्या था पुलिस ने इस हत्या के मामले में मुख्य आरोपी पत्नी, सुपारी लेनेवाली महिला दोस्त और हत्या को अंजाम देनेवाला उसका पति तथा हत्या के लिए पैसे देने वाले आशिक यानी बॉस अब सलाखों के पीछे हैं।
पुलिस के मुताबिक, मृतक मो. कमरूदीन अंसारी (३५) और पत्नी आसिया अंसारी (२५) अपनी चार साल की बेटी के साथ गोरेगांव-पश्चिम में रहते थे। दोनों का निकाह वर्ष २०१५ में हुआ था। पति कमरूदीन की हत्या को अंजाम देने के लिए पत्नी ने अपनी चाल में रहनेवाली सोफिया पठान को एक लाख रुपए की सुपारी दी थी। एडवांस के तौर पर उसे २० हजार रुपए भी दिए। इसके बाद सोफिया ने अपने पति निजाम पठान को वारदात को अंजाम देने के लिए राजी किया था।
पुलिस ने बताया कि प्लान के मुताबिक, सोफिया ने उसकी बीमारी ठीक करने का झांसा दिया। सोफिया ने कमरूदीन को बताया कि नायगांव क्षेत्र में उसके परिचित रहते हैं, वो भूत भगाने का काम करते हैं। इसके बाद २२ जनवरी को सोफिया और उसका पति कमरूदीन को लेकर नायगांव आए और उसे नायगांव खाड़ी के पास ले गए।
पहले उन्होंने गला घोंटकर हत्या करने का प्रयास किया। हालांकि, कमरूदीन बच गया और भागने लगा। लेकिन निजाम ने चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को समुद्र में फेंक दिया। इसके बाद कमरूदीन के मोबाइल फोन से उसकी पत्नी को फोन कर हत्या को अंजाम देने की जानकारी दी।