धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले सामने आए

मुंबई, मुंबई के झुग्गी-बस्ती क्षेत्र धारावी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले सामने आए । इसके साथ ही इस क्षेत्र में अब तक संक्रमण के 3,109 मामले सामने आ चुके हैं। बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब तक सामने आए संक्रमण के मामलों में से 2,637 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 191 मरीज उपचाराधीन हैं। बीएमसी इस क्षेत्र से संबंधित मृतकों की संख्या साझा नहीं करती है। करीब ढाई वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले धारावी में करीब 6.5 लाख लोग रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.