वसई विरार शहर में अवैध निर्माणों पर महानगरपालिका द्वारा जारी है तोड़क कार्रवाई
वसई : एक बार फिर अवैध निर्माणों पर वसई विरार शहर महानगरपालिका का बुलडोजर तेजी से गरज रहा है, तीसरे दिन भी अवैध निर्माणों तोड़क कार्रवाई जारी रहा।गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से वीवीसीएमसी का बुलडोजर शांत था,ऐसे में भू-माफिया इसका भरपूर फायदा उठाकर अवैध निर्माण कार्य युद्धस्तर पर बनाना शुरू कर दिए, वीवीसीएमसी को विभिन्न प्लेटफॉर्म के जरिए अवैध निर्माणों की जानकारी मिलने लगी, ऐसे में महानगरपालिका अतिक्रमण विभाग बन रहे अवैध निर्माणों पर चढ़ाई कर दी और पलक छपकते से अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया है।
३ दिन में विविसीएमसी ने बड़े पैमाने पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया है। गुरुवार को वसई विरार शहर महानगरपालिका आयुक्त अनिलकुमार पवार व अतिरिक्त आयुक्त रमेश मनाले के आदेशानुसार उपायुक्त ( अतिक्रमण प्रमुख ) अजित मुठे के मार्गदर्शन में प्रभाग ‘जी’ भारी मात्रा में अवैध निर्माण तोड़े गए है। ७ फरवरी को प्रभाग ‘जी’ मे गोखीवरे मुकुंद नगर,दुर्गा माता असो.सर्वे नं.११८/४ व २०१/२ स्थित २३ रूम ५७५० वर्गफुट में तोड़क व ससुनवघर रॉयल गार्डन के पीछे सर्वे नं.२३६ स्थित ३ रूम ९०० वर्गफुट में तोड़क कार्रवाई कर जमींदोज किया गया।
इस अभियान में कुल ६६५० वर्ग फुट निर्माण को तोड़ा गया और अतिक्रमण हटाया गया। उक्त मुहिम में एएमसी धनश्री शिंदे (प्रभाग-जी),एएमसी विशाखा मोठघरे (प्रभाग-डी), प्र.एएमसी गणेश पाटील (प्रभाग-सी),प्र.एएमसी शशिकांत पाटील (प्रभाग-एफ),कल्पेश् कडव,गौरव पारिहार,साहिल सावे, कुणाल पाटील,मिलिंद शिरसाड,स्मित गांधी,भीम रेड्डी,केयूर पाटील (क. अभियंता.) व सुनील तेलगोटे (लिपिक) व मजदूर कर्मचारी,महाराष्ट्र सुरक्षा बल (एमएसएफ),वालिव पुलिस अधिकारी/कर्मचाराr आदि उपस्थित थे।
८ फरवरी को चिंचोटी सर्वे नं.७५ व २८ स्थित २५ रूम ७५०० वर्ग फुट और १५६०० वर्ग फुट के ५२ प्लिंथ, राजावली भोईदा पाडा रोड स्थित सव् नं.३२ स्थित २ रूम ६०० वर्ग फुट व ९००० वर्ग फुट के ३० प्लिंथ पर तोड़क कार्रवाई कर उसे जमींदोज किया गया है।इस अभियान में कुल ३२७०० वर्ग फुट निर्माण को तोड़ा गया और अतिक्रमण हटाया गया।इस अभियान में प्रभाग ‘जी’ एएमसी धनश्री शिंदे,कल्पेश कडव व गौरव पारिहार (क.अभियंता.) व सुनील तेलगोटे (लिपिक) व ससुनवघर तलाठी अधिकार आदि उपस्थित थे।