नालासोपारा पुलिस स्टेशन के लॉकअप में बंद 9 कैदी हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार… अस्पताल में भर्ती

नालासोपारा : हत्या और धोखाधड़ी के मामलों में नालासोपारा पुलिस थाने में बंद नौ लोगों को मंगलवार शाम फूड प्वाइजनिंग होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. दरअसल, मंगलवार दोपहर नालासोपारा पुलिस ने हर दिन की तरह आरोपियों के लिए पास की एक कैंटीन से लंच मंगवाया था. नालासोपारा थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास सुपे के अनुसार दोपहर के भोजन में दाल, चावल और अचार शामिल था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम यह पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं कि क्या कैंटीन का खाना खराब था.

विलास सुपे ने बताया, ‘पुलिस लॉकअप में बंद आरोपियों को खाना उपलब्ध कराने का ठेका एक स्थानीय कैंटीन को दिया गया है. आरोपियों को दोपहर 3 बजे दाल चावल की थाली परोसी गई थी. शाम करीब 4 बजे खाना खाने के बाद नौ आरोपियों में से तीन को पेट में तकलीफ होने लगी और उल्टी होने लगी. कुछ मिनट बाद ही उनमें से बाकी लोगों को भी ऐसा ही अनुभव होने लगा. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने आगे कहा, ‘जैसे ही वे बीमार पड़े, हम उन्हें नालासोपारा के एक सरकारी अस्पताल में ले गए, जहां पता चला कि उन्हें फूड प्वाइजनिंग हो गई है.”

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम यह पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं कि क्या कैंटीन का खाना खराब था. हमने खाने के सैंपल एकत्र किए हैं और इसे जांच के लिए भेज रहे हैं.’ वहीं, बृहन्मुंबई नगर निगम के चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि भर्ती मरीजों को फूड पॉइजनिंग है और सभी मरीजों की हालत स्थिर है. उन्हें निगरानी में रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.