पालघर में गुटखा तस्करों पर कार्यवाही…आधे करोड़ से ज्यादा का माल जब्त!

पालघर : गुटखा तस्करी करने के मामले में एमबीवीवी की मांडवी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। तकरीबन 43 लाख से अधिक माल जप्त कर 6 लोगो पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर व 1 आरोपी की गिरफ्तारी की है। गौरतलब है कि,महाराष्ट्र शासन ने प्रतिबंधित पदार्थ ( गुटखा) पर बैन लगाया है। इसके बावजूद लोग चोरी छुपे प्रतिबंधित पदार्थ की विक्री बिना रोक टोक के कर रहे है। इसी कड़ी में मांडवी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग रोड से होकर एक ट्रक में गुटखा की खेप जाने वाली है।

मांडवी पुलिस ने सकवार गांव के पास जाल बिछाया और ट्रक को पकड़कर गुटखा का जखीरा पकड़ा।पुलिस के मुताबिक,ट्रक से 4,340,512 रुपये का गुटखा जप्त किया गया है,जबकि ट्रक मूल्य 12 लाख बताया गया है।कुल मिलाकर पुलिस ने 5,540,512 रुपये का माल जप्त किया है।

पुलिस ने आरोपी फैजान मुर्तजा शेख,प्रशांत अनिल कुमार सिंह,आशिफ सैयद,रमेश कुमार मिश्रा,माधव थिगोटे व यतिष मिटकर के ऊपर धारा 328,272,273,188, 34 व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।पी.आई प्रफुल्ल वाघ ने बताया कि मामले में 1 आरोपी की गिरफ्तारी हुई है,जबकि बाकी की तलाश जारी है। गुटखा गुजरात से मुंबई जा रहा था। तहकीकात जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.