मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हमले की धमकी के बाद अलर्ट, आईएम आतंकी की तलाश जारी…

मुंबई : मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हमले की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। एयरपोर्ट पर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। बता दें कि सोमवार को इरफान अहमद नामक व्यक्ति ने कॉल करके एयरपोर्ट पर हमले की धमकी दी थी। आरोपी ने खुद को आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का सदस्य बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीएम मोदी मुंबई के अंधेरी ईस्ट इलाके जा सकते हैं, जहां वह दाऊदी बोहरा समुदाय की अरेबिक एकेडमी का उद्घाटन कर सकते हैं। दाऊदी बोहरा समुदाय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया गया है कि वह परम पावन सैयदाना मुफद्दल सैफुद्दीन के साथ मंच साझा कर सकते हैं। मुंबई दौरे पर पीएम मोदी भारतीय नौसेना के मुंबई के कोलाबा स्थित बेस पर भी जा सकते हैं।

प्रधानमंत्री के दौरे के चलते शहर में 10 फरवरी तक ड्रोन या कोई अन्य फ्लाइंग एक्टिविटी करने पर रोक लगा दी है।
गौरतलब है कि सोमवार शाम में ही महाराष्ट्र के नागपुर में दो अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस संबंध में धमकी भरा कॉल नागपुर पुलिस स्टेशन कंट्रोल रूम को मिला। आरोपी की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.