वीवीएमसी आयुक्त से मिले गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव (संजू)

नागरिकों के मूलभूत सुविधाओं जैसे पर्याप्त पानी की आपूर्ति ना होने पर, साफ़ सफाई, नाले और गटर की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, रोड की मरम्मत, समय पर कचरा गाडी का न आना, सार्वजनिक शौचालय का अभाव एवं अन्य समस्याओं से महापौर को अवगत करते हुए ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाई की मांग की

नालासोपारा। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था “शक्ति जनहित मंच” के संस्थापक अध्यक्ष व बीजेपी वसई विरार जिला उपाध्यक्ष अध्यक्ष गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव (संजू) ने वीवीएमसी आयुक्त अनिल पवार से भेट कर उन्हें नाहगरिकों की समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाई की मांग की। गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव (संजू) ने आयुक्त श्री पवार जी को दादासाहेब फाल्के की तस्वीर भेंटकर उनका सत्कार किया।

गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव (संजू) ने बताया की, “हमारी संस्था को नागरिकों द्वारा संतोष भुवन क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर शिकायत पत्र दिया है, और वही पत्र वीवीएमसी कार्यालय में भी भेजा गया था. रहिवासियों का कहना है की क्षेत्र में खासकर प्रभाग समिति फ में समस्याओं को अम्बार लगा हुआ है. भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी और महाराष्ट्र राज्य के होनहार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी व उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस जी हमेशा देश और राज्य के विकास पर दिन रात काम कर रहे हैं जिसका हमें गर्व है, लेकिन मुझे लगता की वसई विरार शहर खास करके प्रभाग समिति फ, अभी भी विकास और स्वछता से काफी दूर हैं. हमें ऐसा लगता है की प्रभाग समिति फ के अधिकारी सिर्फ कागज पर ही क्षेत्र का विकास दिखा रहे है.

इसलिए हमने स्वयं आयुक्त से मिलकर संतोष भुवन, बिलाल पाड़ा और धनिव बाग़ में कई क्षेत्रों में पर्याप्त पानी की आपूर्ति ना होने पर, साफ़ सफाई, नाले और गटर की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, रोड की मरम्मत, समय पर कचरा गाडी का न आना, सार्वजनिक शौचालय का अभाव और ऐसी कई अन्य समस्याओं का समाधान हेतु निवेदन पत्र दिया है. आयुक्त साहब ने भी जल्द ही इन समस्याओं का समाधान किये जाने का आश्वासन दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published.