बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने विवाहेत्तर संबंधों पर की बात, बोलीं- पत्नियां दूसरी महिलाओं को न ठहराएं दोषी

अरुणा ईरानी बॉलीवुड की नामी अभिनेत्रियों में रही हैं। उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शो में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। अभिनय से इतर एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी खूब चर्चा में रहीं। बता दें कि अरुणा ईरानी ने फिल्म मेकर कुकू कोहली से शादी की, जो कि पहले से शादीशुदा थे। हाल ही में अरुणा अपनी शादीशुदा जिंदगी पर बात करती नजर आईं। उनका कहना है कि शादीशुदा मर्द से शादी करना बिल्कुल आसान नहीं होता। हालिया बातचीत में अपनी जिंदगी के संघर्षों को लेकर अरुणा ईरानी का दर्द छलक आया। इस दौरान उन्होंने हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी पर भी बात की। आइए जानते हैं…
हाल ही में एएनआई से बातचीत में अरुणा ईरानी ने कहा, ‘अक्सर शादीशुदा मर्द से अफेयर होने या शादी होने पर उस शख्स की पत्नी उन महिलाओं को ही दोष देती हैं, जिनके साथ वे संबंध में होते हैं। जबकि वफादार रहने का वादा पति ने किया था। अगर वह उस वादे को तोड़ता है तो शिकायत उससे होनी चाहिए।’ अरुणा ईरानी ने आगे कहा, ‘पत्नियां हमेशा दूसरी महिलाओं को ही दोषी ठहराती हैं। लेकिन, सोचिए! पत्नी को खुश रखने की जिम्मेदारी पति की होती है। किसी महिला की कोई जिम्मेदारी नहीं है कि वह किसी की पत्नी को खुश रखे। अगर पति का कोई अफेयर है तो पहले पति को ही दोषी ठहराएं कि उसने ऐसा क्यों किया? पति को इसके लिए मना करें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published.