विरार में ब्राउन शुगर तस्करी का आरोपी गिरफ्तार
विरार : स्थानीय पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से लाखों कीमत का ब्राउन शुगर जब्त किया है। जानकारी के अनुसार विरार पुलिस ने मिली गुप्त सुचना के आधार पर गुरुवार की रात चेकिंग के दौरान विरार बाजार के पास सरफराज अब्दुल मजीद अहमद (24) नामक व्यक्ति को धर दबोचा।
पुलिस ने उसके पास से 62 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 लाख रुपये बताई गई है। गिरफ्तार आरोपी नायगांव पूर्व का रहने वाला है। संबंधित मामले में पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।