हर शेयर पर 850 रुपये का डिविडेंड, एक दिन में ही 300 रुपये से ज्यादा चढ़ गए शेयर
3M इंडिया अपने शेयरहोल्डर्स को 8500% का अंतरिम डिविडेंड दे रही है। यानी, कंपनी हर शेयर पर 850 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे रही है। कंपनी ने डिविडेंड के लिए 22 नवंबर की रिकॉर्ड डेट फिक्स की है।
अमेरिका की कंपनी 3M की भारतीय इकाई 3M इंडिया अपने इनवेस्टर्स को बड़ा तोहफा देने जा रही है। 3M इंडिया (3M India) अपने शेयरहोल्डर्स को 8500% का अंतरिम डिविडेंड दे रही है। यानी, कंपनी हर शेयर पर 850 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे रही है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 22 नवंबर 2022 फिक्स की है। कंपनी के शेयर 21 नवंबर 2022 को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। 3M इंडिया 9 दिसंबर 2022 को या इससे पहले शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का भुगतान करेगी।
रिकॉर्ड डेट से ठीक पहले कंपनी के शेयरों में 300 रुपये से ज्यादा की तेजी
डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट से ठीक पहले 3M इंडिया के शेयरों में अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयर शुक्रवार 18 नवंबर को 343.20 रुपये की तेजी के साथ 24,365 रुपये पर बंद हुए हैं। दिन के कारोबार के दौरान 3M इंडिया के शेयरों ने 24,529.95 रुपये के स्तर को भी छुआ। यह लगातार दूसरा दिन था, जबकि कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। पिछले 10 ट्रेडिंग सेशन में कंपनी के शेयर 1800 रुपये से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी का मार्केट कैप 27447 करोड़ रुपये है।
कंपनी को करीब 100 करोड़ रुपये का मुनाफा
3M इंडिया को जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में 99.86 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 64.88 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 924.98 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल की समान अवधि के दौरान 3M इंडिया का रेवेन्यू 776.89 करोड़ रुपये था। जून 2022 तिमाही में कंपनी को 80.25 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।
6 महीने में 35% चढ़ गए कंपनी के शेयर
3M इंडिया के शेयरों में 52 हफ्ते के लो-लेवल से करीब 41 पर्सेंट का उछाल आया है। पिछले 6 महीने में 3M इंडिया के शेयर करीब 35 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 26,858 रुपये है। वहीं, 3M इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 17,300 रुपये है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।