नहीं रहे दिग्गज सिंगर SP Balasubramanian, शोक में डूबा देश, लता मंगेशकर बोलीं- हमने कई गाने साथ गाए, अब सिर्फ…

मुंबईः लोकप्रिय पार्श्व गायक एस पी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubramanian) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. उन्होंने शुक्रवार को चेन्नई के एमजीएएम हेल्थकेयर अस्पताल में आखिरी सांस ली. बालासुब्रमण्‍यम बीते 5 अगस्ते से अस्पताल में एडमिट थे. हाल ही में अस्पताल प्रबंधन की ओर से उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया था. जिसमें बताया गया था कि बीते 24 घंटों से उनकी हालत काफी गंभीर हो गई है. हालांकि, उन्हें पहले ही लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था, लेकिन इसके बाद भी उनकी हालत बिगड़ने लगी. एसपी बालासुब्रमण्मय के निधन की खबर के बाद पूरा मनोरंजन जगत शोक में डूबा है.

रजनीकांत की बेटी सौंदर्या सहित कई बॉलीवुड और टॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया के जरिए एसपी बालासुब्रमण्यम को श्रद्धांजली दी है. सौंदर्या ने दिग्गज गायक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘आपकी आत्मा को शांति मिले.’ एक्ट्रेस त्रिशा ने भी एसपी बालासुब्रमण्यम को श्रद्धांजलि दी है. एक्ट्रेस राम्या कृष्णनन ने लिखा- ‘आप इतने विशेष हैं कि आपको कभी नहीं भुलाया जा सकता है, आपकी आत्मा की शांति और परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना.’

अक्षय कुमार ने भी दिवगंत सिंगर को श्रद्धांजलि दी है. एक्टर लिखते हैं- ‘एसपी बालासुब्रमण्मय जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत ही दुखी हूं. कुछ ही महीनों पहले लॉकडाउन के बीच एक वर्चुअल कॉन्सर्ट में मेरी उनसे बात हुई थी. वह स्वस्थ लग रहे थे. जीवन वास्तव में अप्रत्याशित हैं. मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं.’

एआर रहमान ने भी सोशल मीडिया के जरिए एसपी बालासुब्रमण्मय को श्रद्धांजलि अर्पित की है. जॉनी लीवर लिखते हैं- ‘श्री #SPBalasubramaniam गरु के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं. यह न केवल फिल्म बिरादरी बल्कि हमारे राष्ट्र के लिए भी बहुत बड़ी क्षति है. हमारी प्रार्थना और परिवार के प्रति संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

भारतरत्न गायिका लता मंगेशकर ने भी एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है- ‘प्रतिभाशाली गायक, मधुरभाषी, बहुत नेक इंसान एसपी बालासुब्रमण्यम जी के स्वर्गवास की खबर सुनकर मैं बहुत व्यथित हूं. हमने कई गाने साथ गाए, कई शोज किए. अब बातें याद आ रही हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.’

अदिति राव हैदरी ने एसपी बालासुब्रमण्यम को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- ‘आपकी आत्मा को शांति मिले सर. आप हमेशा के लिए सच्चे प्यार की आवाज बने रहेंगे. परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना और प्रार्थना.’

Leave a Reply

Your email address will not be published.