मुंबई से पार्सल में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब मंगवाई
चुनाव नजदीक आते ही शराब तस्कर मैदान में आ गए हैं। हाईवे चेकपोस्ट से शराब मिलना मुश्किल हो जाने पर तस्करों ने नया हथकंडा अपनाया है।
जनता से रिश्ता वेबडेस्क। चुनाव नजदीक आते ही शराब तस्कर मैदान में आ गए हैं। हाईवे चेकपोस्ट से शराब मिलना मुश्किल हो जाने पर तस्करों ने नया हथकंडा अपनाया है। रसाला कैंप और सीहोर के लोगों ने फोन पर विदेशी शराब मंगवाई और मुंबई से दो लोगों ने ट्रांसपोर्ट के जरिए पार्सल में शराब की मात्रा पहुंचाई. जब लोग उसे छुड़ाने जा रहे थे तो क्राइम ब्रांच ने उसे पकड़ लिया और 1.72 लाख रुपये की शराब बरामद कर ली.
घटना के ज्ञात विवरण के अनुसार भावनगर स्थानीय अपराध शाखा के कर्मचारी बीती रात चुनाव के बाद से सीटी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे.उन्हें सूचना मिली कि रसाला कैंप गली में रहने वाले मनीष उर्फ कालू रमेशकुमार धमेलिया और कमलेश उर्फ भागोशभाई रामवैया. शहर के नंबर-2 और सीहोर मेन बाजार में रहने वाले।मुंबई से मंगाई गई विदेशी शराब की मात्रा पार्सल में गुजरात परिवहन सेवा, जूना बंदर रोड, सीताराम बे ब्रिज वाला खांचा स्थित परिवहन कार्यालय में है। दोनों व्यक्ति शराब से भरे पार्सल को छुड़ाने के लिए आने वाले हैं।
उक्त दो व्यक्ति जब पार्सल लेकर परिवहन कार्यालय से बाहर निकले तो क्राइम ब्रांच की नजर के आधार पर उन्होंने दोनों को पकड़ लिया और पार्सल के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने पार्सल खोलकर बताया कि इसमें शराब की बोतलें हैं. क्राइम ब्रांच ने जांच करते हुए एक लीटर विदेशी शराब की 252 बोतल बरामद की, जिसकी कीमत 1,72,620 रुपये है.पूछताछ के बाद दोनों व्यक्तियों के कब्जे से शराब और तीन मोबाइल फोन बरामद कर मनीष ने रहने वाले सुनील लछमन पिंजानी से शराब मंगवाई. उल्लासनगर, महाराष्ट्र जबकि कमलेश ने मुंबई में रहने वाले गुलु नाम के एक व्यक्ति से शराब मंगवाई.एक अपराध दर्ज किया गया और आगे की जांच की गई.