रेल यात्रियों को बड़ी राहत, अब स्टेशन से 20 किमी दूर से बुक करें अनरिजर्व्ड टिकट, जानें प्रोसेस

Railways UTS App: रेल मंत्रालय ने गैर-उपनगरीय (non-suburban) खंडों के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप पर 20 किमी तक की दूरी से अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा का विस्तार करने का फैसला लिया है. इसी दौरान उपनगरीय इलाकों (suburban Areas) में इस दूरी को बढ़ाकर 5 किमी कर दिया गया है.

UTS app functions for booking Unreserved Tickets (Photo- Social Media)

अगर बिना रिजर्वेशन सफर करना हो तो अनारक्षित या अनरिजर्व्ड टिकट खरीदने के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS App)  एक शानदार विकल्प है. इसके जरिए प्लेटफॉर्म टिकट और सीजन टिकट बुकिंग और रिनुअल की भी सुविधा मिलती है. रेल यात्रियों के लिए अब राहत की खबर है. रेल मंत्रालय ने गैर-उपनगरीय (non-suburban) खंडों के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप पर 20 किमी तक की दूरी से अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा का विस्तार करने का फैसला लिया है. इसी दौरान उपनगरीय इलाकों (suburban Areas) में इस दूरी को बढ़ाकर 5 किमी कर दिया गया है.

पहले क्या थी व्यवस्था? 

इससे पहले, अनारक्षित टिकट बुकिंग प्रणाली यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के जरिए गैर-उपनगरीय खण्‍डों में यात्रियों को सिर्फ 5 किमी तक के दायरे में टिकट बुक करने की अनुमति दी गई थी. वहीं, उपनगरीय खंड के लिए, यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुकिंग के लिए दूरी की सीमा 2 किमी थी.  अनारक्षित टिकट बुकिंग प्रणाली से जुड़ी डिटेल्स जानने के लिए www.utsonmobile.indianrail.gov.in वेबसाइट पर जाया जा सकता है. बता दें कि UTS ऐप एंड्रॉएड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है. ऐप को सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) ने बनाया है. इसके जरिए हार्ड कॉपी और पेपरलेस टिकट, दोनों पाने का विकल्प मिलता है. अब इस ऐप को हिंदी में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

UTS ऐप के क्या हैं फायदे?

सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. यह पेपरलेस व्यवस्था है और पर्यावरण के अनुकूल है. ऐप से बुक टिकट को बिना इंटरनेट कनेक्शन ऑफलाइन मोड में टीटीई को दिखाया जा सकता है. आखिरी वक्त में यात्रा की प्लानिंग की हो तो यह ऐप बेहद मददगार साबित हो सकता है. यह ऐप पूरी तरह कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देता है. इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, वॉलेट आदि सभी तक के पेमेंट मोड को सपोर्ट करता है. और तो और, रेल वॉलेट की सुविधा का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को कुछ छूट भी मिलती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.