उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर विस्फोट की आवाज से दहशत, PM मोदी ने 13 दिन पहले किया था उद्घाटन

उदयपुर-अहमदाबाद रेल लाइन पर रात में विस्फोट की आवाज से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक विस्फोट की आवाज ओडा पुल से आई थी. इसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो नया ट्रैक क्षतिग्रस्त मिला. यह रेल लाइन 31 अक्टूबर से ही शुरू हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रैक का उद्घाटन किया था.


उदयपुर-अहमदाबाद रेल लाइन पर रात में विस्फोट की आवाज से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक विस्फोट की आवाज ओडा पुल से आई थी. इसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो नया ट्रैक क्षतिग्रस्त मिला. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत रेलवे को दी. लोगों की सजगता की वजह से बड़ा हादसा टल गया. 
दरअसल, यह रेल लाइन 31 अक्टूबर से ही शुरू हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रैक का उद्घाटन किया था. वहीं रविवार की सुबह जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा केवड़ा की नाल स्थित ओढ़ा रेलवे पुल का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली.
इस घटना के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ओडा रेलवे पुल पर रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाने की घटना चिंताजनक है. पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौक पर हैं. डीजी पुलिस को घटना की तह तक जाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि रेलवे को पुल के पुनर्संचालन में पूरी तरह से सहयोग किया जाएगा. इस मार्ग के रेल यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है.
 


कलेक्टर ताराचंद मीणा ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि हम इस मामले को लेकर सजगता से कार्य कर रहे हैं. साथ ही आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह घटना उदयपुर-सलूम्बर मार्ग पर केवड़े की नाल में ओडा रेलवे पुल पर हुई है. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने बताया कि रात में विस्फोट की जोरदार आवाज सुनाई दी. इसके बाद कुछ लोग सुबह रेलवे ट्रैक पर पहुंचे तो वहां पटरी क्षतिग्रस्त थीं. इसके बाद आनन-फानन में रेलवे को इसकी जानकारी दी गई. साथ ही वहां लाल कपड़ा बांध दिया. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को भी इस बारे में सूचित किया.

इस घटना को किसने अंजाम दिया है, इसकी जानकारी के लिए जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही कलेक्टर ने कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published.