Twitter Blue Subscription फीचर से वापस आ सकता है. इसके बारे में Elon Musk ने जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि एलॉन मस्क ने कहा है कि ट्विटर ब्लू को अगले हफ्ते जारी किया जा सकता है. कंपनी ने फेक अकाउंट्स के वेरिफाइड होने के बाद इस पर रोक लगा दिया था.
मस्क दोबारा ट्विटर ब्लू को जारी करने वाले हैं Twitter ने फिलहाल ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान को रोक दिया हैं. ये फैसला तब लिया गया जब कंपनी के इस फीचर का फायदा उठाकर फेक अकाउंट्स ने भी Blue Tick ले लिया. इसके बाद वो फेक खबरें फैलाने लगे. इससे कई कंपनियों को भारी नुकसान भी झेलना पड़ा. लेकिन, अब एक नई रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस फिर से शुरू किया जाएगा. कंपनी अगले हफ्ते से इसको शुरू किया जा सकता है. इसके लिए चार्ज पहले की तरह ही 8 डॉलर प्रति माह रहेगा. इसके बारे में खुद मस्क ने जानकारी दी है. दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने उनसे पूछा था कि ट्विटर ब्लू को दोबारा कब से शुरू किया जाएगा. इसके जवाब में उन्होंने कहा था इस फीचर के अगले हफ्ते तक लौटने की उम्मीद है. कंपनी ने शुक्रवार को फेक अकाउंट्स को ब्लू टिकने मिलने के बाद ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन फीचर को रोक दिया था. पहले लंबे प्रोसेस के बाद मिलता था सेलेक्टेड लोगों को ब्लू टिक इससे पहले ट्विटर ब्लू टिक के लिए पब्लिक फिगर यानी राजनेता, एक्टर, पत्रकार होना जरूरी था. लोगों को लंबे वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना पड़ता था, जिसके बाद ही उनका ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड हो पाता था. लेकिन, ट्विटर ब्लू फीचर से लोगों ने सब्सक्रिप्शन चार्ज देकर अपने अकाउंट्स पर ब्लू टिक लेना शुरू कर दिया. इसका फायदा उठाकर लोगों ने पॉपुलर कंपनियों के फर्जी अकाउंट्स बनाकर फेक ट्वीट्स करना शुरू कर दिया. इसका काफी नुकसान उन कंपनियों को उठाना पड़ा. आपको बता दें कि कंपनी ने इस फीचर को अमेरिका, ब्रिटेन और दूसरे देशों में 9 नवंबर से शुरू किया था. इसकी कीमत 7.99 डॉलर रखी गई. इससे यूजर्स को वेरिफाइड बैज फ्री में दिया जा रहा था. भारत में इसकी कीमत 719 रुपये रहने की बात कही गई.