Maharashtra: मुंबई में नौसेना के जवान ने किया सुसाइड, सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली

Mumbai Suicide News: भारतीय नौसेना के एक जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली है जिसमें उसकी मौत हो गई. ये घटना बीते दिन शनिवार दोपहर की है. पुलिस की मामले की जांच कर रही है.

नौसेना के जवान की आत्महत्या

Navy Sailor Attempt Suicide: मुंबई में एक 25 साल के नेवी सेलर (Navy Sailor) की आत्महत्या (Suicide) का मामला सामने आया है. इस नौजवान नेवी सेलर ने खुद को गोली मार ली. घटना शनिवार, 12 नवंबर 2022 को दोपहर के वक्त घटी. फिलहाल पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोलाबा पुलिस ने इस मामले में फ़िलहाल ADR दर्ज की है और आगे की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जब सेलर ने आत्महत्या की, उस समय वो शिप पर तैनात थे. फिलहाल आत्महत्या की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है. उधर, घटना के बाद नौसेना ने इसके जांच के आदेश दिए हैं. नेवी अधिकारी ने बताया की जब वो लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा की सेलर जवान मृत पड़ा था और उसके बगल में सर्विस राइफल थी.

डेपुटेशन पर था नौसना का जवान

बताया गया है कि ये नौसना का जवान डेपुटेशन पर था और जहाज पर तैनात था. इसी दौरान उसने आत्महत्या कर ली. नेवी सेलर ने कथित तौर पर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी है. उसने जब ये आत्महत्या की उस समय वो ड्यूटी पर ही थी. पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज की है. तो वहीं नौसने ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं.

आत्महत्या के सरकारी आंकड़े

सरकार के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 5 सालों में सशस्त्र बलों के कुल 819 कर्मियों ने आत्महत्या की है. सेना ने अधिकतम 642 ऐसे मामले दर्ज किए हैं. रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने संसद में एक सवाल के जवाब में कहा था कि भारतीय वायुसेना के 148 मामले और नौसेना के 29 ऐसे मामले रिपोर्ट हुए हैं. उन्होंने तब कहा था कि सेवाओं में तनाव और आत्महत्या के प्रबंधन के लिए सशस्त्र बल तनाव कम करने वाले तंत्र में सुधार करने के लगातार उपाय कर रहे हैं. एक विस्तृत मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम तैयार किया गया है और साल 2009 से प्रचलन में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.