पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई और अब एक ऐतिहासिक मुकाबले के लिए बस भारत के पहुंचने का इंतजार है.
भारत और पाकिस्तान एक बार फिर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टकराएंगे? 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 90 हजार से ज्यादा क्रिकेट फैंस ने जिस तरह का माहौल तैयार किया था, मैदान पर मौजूद दो टीमों ने जैसा रोमांचक खेल दिखाया, उसके बाद से ही हर कोई दुआ कर रहा था कि 13 नवंबर को जब MCG में सबसे बड़ा मुकाबला हो, तो फिर यही नजारा दिखे. उसके लिए जरूरी था कि ये दोनों टीमें के फाइनल में पहुंचे. करोड़ों फैंस की इस इच्छा का एक हिस्सा पूरा हो गया है. पाकिस्तान ने सबकी उम्मीदों को धता बताते हुए और सबको चौंकाते हुए विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली. अब बस इंतजार है भारत का, जिसका फैसला 10 नवंबर को एडिलेड में होगा. ऑस्ट्रेलिया में टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पाकिस्तान को खिताब की दावेदार टीमों में माना जा रहा था. हालांकि, जिस तरह की टीम चुनी गई थी, उसको लेकर पाकिस्तानी क्रिकेट के अंदरखाने ही काफी संदेह और नाराजगी थी. फिर पाकिस्तानी टीम 23 अक्टूबर को पहले ही मैच में भारत के खिलाफ मेलबर्न में हार गई और उससे बड़ा झटका अगले मैच में जिम्बाब्वे से मिली शिकस्त ने दिया.पाकिस्तान पहुंचा, भारत का इंतजार बिल्कुल विश्व कप से बाहर होने की कगार पर खड़ी पाकिस्तानी टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार 4 मैच जीते और अब वह फाइनल में पहुंच गई है. फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा और पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही भारत और पाकिस्तान के करोड़ों फैंस बस यही उम्मीद और दुआ कर रहे हैं कि गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम इंग्लैंड को हराए और एक बार फिर से फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल देखने को मिले, जो फिर से MCG को भर देगा और ऐसा माहौल देखने को मिलेगा, जो शायद ही कभी क्रिकेट मैच में देखा गया हो.पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने तो टीम की जीत के बाद सबसे पहले यही ख्वाहिश जताई कि भारत भी फाइनल में पहुंचे और फिर मेलबर्न में दोनों टीमें खिताब के लिए टकराएं. 15 साल बाद फिर फाइनल? भारत और पाकिस्तान के मैच देखने के लिए सिर्फ दोनों देशों के फैंस ही बेताब नहीं होते, बल्कि पूरे क्रिकेट जगत की नजरें इन दोनों की टक्कर पर होती है. दोनों देशों के फैंस की सबसे बड़ी ख्वाहिश हालांकि, हमेशा से रही है कि वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत-पाकिस्तान भिड़ें. 15 साल पहले 2007 में हुए पहले टी20 विश्व कप में ही पहली बार ये ख्वाहिश पूरी की थी. जोहानिसबर्ग में तब भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक अंदाज में हराते हुए खिताब जीता था. अब फिर से किस्मत के सितारे मिलकर ये तस्वीर बनाते हुए दिख रहे हैं, जहां भारत-पाकिस्तान फिर से खिताब के लिए टकराएं.