IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने जानकारी दी कि देश के अधिकांश इलाकों में नवंबर में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है. महापात्र ने इस महीने शीतलहर की संभावना को एक तरह से खारिज करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भी दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.
Weather update (File Photo)Weather Forecast: देश के मौसमी घटनाक्रम में इस साल काफी तब्दीली देखने को मिल रही है. एक तरफ जहां पूरे उत्तर भारत से मॉनसून की विदाई देरी से हुई है तो उसी तरह ठंड के मौसम में भी देरी के आसार जताए जा रहे हैं. सर्दियों का इंतजार कर रहे लोगों को अभी कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि नवंबर में देश के अधिकांश हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि देश के अधिकांश इलाकों में नवंबर के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है. महापात्र ने इस महीने शीतलहर की संभावना को एक तरह से खारिज करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में दिन के तापमान के सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. महापात्र ने कहा कि इन इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं, हालांकि न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. इसका मतलब ये है कि नवंबर के दौरान शीतलहर (Cold Wave) की स्थिति होने की संभावना कम है.उत्तर भारत में मध्य नवंबर से आ जाती है ठंड बता दें कि उत्तर भारत में सर्दियों का असर नवंबर के मध्य से महसूस होना शुरू होता है, जब न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है और रातें सर्द हो जाती हैं. ताजा हाल की बात करें तो उत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान 15 से ऊपर ही बना हुआ है और आने वाले कुछ दिनों में अभी तापमान में बढ़त के आसार बने हुए हैं.उत्तर भारत के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज दिल्ली के मौसम की बात करें तो 2 नवंबर से 8 नवंबर तक राजधानी में न्यूनतम तापमान 15-16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31-32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में इस हफ्ते न्यूनतम तापमान 17-18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, बिहार में न्यूनतम तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30-31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बता दें कि इस बार देश में देर से आए दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की सामान्य समय से एक हफ्ते बाद (23 अक्टूबर) पूरे देश से विदाई हो गई है.दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में सामान्य से अधिक बारिश नवंबर के लिए बारिश और तापमान के दीर्घकालिक पूर्वानुमान के अनुसार, महापात्र ने कहा कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में महीने के दौरान सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है, क्योंकि पूर्वोत्तर मॉनसून की बारिश इस क्षेत्र में होना तय है. नवंबर के लिए दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के लिए दीर्घकालिक औसत वर्षा 118.7 मिमी होने की संभावना है जिसमें 23 प्रतिशत की त्रुटि की गुंजाइश है.चेन्नई में रिकॉर्डतोड़ बारिश पूर्वोत्तर मॉनसून के बाद चेन्नई में हो रही बारिश ने भी नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, मौसम विज्ञान के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के उप महानिदेशक एस बालचंद्रन ने चेन्नई के मौसम पर बात करते हुए कहा कि 1 नवंबर को नुंगमबक्कम में 8 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी और यह पिछले 30 वर्षों में पहली बार और पिछले 72 वर्षों में तीसरा ऐसा रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा कि 1990 में, चेन्नई में 13 सेंटीमीटर बारिश हुई थी और 1964 में यह 11 सेंटीमीटर थी, दोनों बार ये एक नवंबर को हुई थी.