Gujarat Morbi bridge collapse Live: पीड़ितों से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे PM मोदी, घटनास्थल का भी लिया जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी पहुंच गए हैं. वे मोरबी हादसे के पीड़ितों से अस्पताल में मुलाकात करने जा रहे हैं. इस हादसे में 135 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. कई घायल भी बताए जा रहे हैं.

Gujarat Morbi bridge collapse: गुजरात के मोरबी ब्रिज हादसे में अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोरबी पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि वे अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को मोरबी में स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान पीएम मोदी ने मोरबी में चल रहे रेस्क्यू अभियान के बारे में भी जानकारी ली. उधर, मंगलवार सुबह भारतीय नेवी और एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू अभियान फिर से शुरू कर दिया. अभी भी कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published.