अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली थी और 6 दिन में ठीकठाक स्पीड से कमाते हुए फिल्म ने आखिरकार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का पहला बड़ा पड़ाव पार कर लिया है. लेकिन इसी के साथ रिलीज हुई अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ ने बहुत धीमी रफ़्तार से कमाई की. आइए बताते हैं रविवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.
‘राम सेतु’ और ‘थैंक गॉड’ दिवाली के ठीक अगले दिन बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स की फिल्में थिएटर्स में क्लैश हुईं. अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ और अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ का 25 अक्टूबर को एक साथ रिलीज होना काफी चर्चा में था. इस साल गिनी चुनी फिल्मों को छोड़ दें तो बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों का हाल बॉक्स ऑफिस पर बुरा ही रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि दो बड़ी फिल्में आने से बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ा कमाल होगा. लेकिन अब ऑलमोस्ट एक हफ्ते बाद लग रहा है कि जितना माहौल बनाया गया था, दोनों फ़िल्में उस हिसाब से कमाई नहीं कर पा रहीं. शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों को 6 दिन पूरे हो गए. जहां ‘राम सेतु’ को शुक्रवार के मुकाबले थोड़ी सी ही ग्रोथ मिली, वहीं ‘थैंक गॉड’ अब फ्लॉप होने की तरफ बढ़ने लगी है. ‘राम सेतु’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अक्षय कुमार की फिल्म ने पहले दिन 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का सॉलिड कलेक्शन किया था. लेकिन सेलेब्रेशन वाले मूड और छुट्टी का ये बेनेफिट बहुत ज्यादा नहीं चला. शुक्रवार तक फिल्म की कमाई लगातार गिरती ही चली गई, लेकिन शनिवार को थोड़े ग्रोथ के साथ फिल्म ने 7.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. माना जा रहा था कि रविवार को ‘राम सेतु’ की कमाई थोड़ी और बढ़ेगी. शुरुआती अनुमान बता रहे हैं कि बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन फिल्म ने करीब 7.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. यानी पिछले दिन के मुकाबले कमाई बढ़ी तो है, मगर बहुत ही कम. फाइनल कलेक्शन कितना भी निकले लेकिन ये तय है कि 5 दिन में कुल 48.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली फिल्म ने, शनिवार को आखिरकार 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.‘थैंक गॉड’ के लिए बढ़ी मुश्किल अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘थैंक गॉड’ को पहले दिन ही कई बॉक्स ऑफिस एक्सपर्ट्स की उम्मीद से धीमी शुरुआत मिली. लोगों को लगा कि शायद आने वाली दिनों में अच्छी कमाई कर के फिल्म एक अच्छे टोटल तक पहुंच जाए. लेकिन पहले दिन के 8.15 करोड़ रुपये के मुकाबले, दूसरे दिन फिल्म की कमाई गिरकर 6 करोड़ ही बची और तीसरे दिन फिर से ऑलमोस्ट 2 करोड़ गिर गई. शनिवार को फिल्म की कमाई 3.85 करोड़ रुपये ही रही और रविवार से थोड़ी अच्छी कमाई की उम्मीद थी. लेकिन अनुमान बता रहे हैं कि ‘थैंक गॉड’ ने रविवार को करीब 4 करोड़ रुपये ही कमाए हैं. वैसे तो एक हफ्ते में दोनों ही फिल्मों की कमाई उम्मीद से कम ही रही, लेकिन अक्षय की ‘राम सेतु’ एक टिकाऊ स्पीड से आगे बढ़ रही है. सोमवार को दोनों फिल्में थिएटर्स में एक हफ्ता भी पूरा करेंगी, इसलिए इस दिन की कमाई से आगे का रास्ता तय होगा. रिपोर्ट्स बताती हैं कि अक्षय की ‘राम सेतु’ को अच्छी हिट होने के लिए एक हफ्ते में 65-70 करोड़ रुपये कमाने की जरूरत थी. इस हिसाब से फिल्म की कमाई भले थोड़ी कम चल रही हो, लेकिन सोमवार को अगर ‘राम सेतु’ टिकने में कामयाब हुई तो दो हफ्ते में एक सम्मानजनक टोटल जुटा सकती है. हालांकि अभी के हाल को देखते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा बहुत दूर नजर आ रहा है.