Team India Group T20 World Cup: सुपर-12 का पलटेगा गेम?‌ भारत के ग्रुप में आज एंट्री करेगी एक टीम, ये है समीकरण‌

इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जा रहा है. भारतीय टीम को ग्रुप-2 में रखा गया है. इसमें इंडिया के अलावा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश जैसी टीमें भी शामिल हैं. बाकी दो टीमें क्वालिफाइंग राउंड के बाद तय होंगी. यह टीमें श्रीलंका, नीदरलैंड और नामीबिया में से कोई भी हो सकता है…

India vs Namibia in T20 World Cup 2021 (Twitter)

Team India Group T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर को हुआ था. फिलहाल 8 टीमों  बीच क्वालिफाइंग राउंड खेला जा रहा है. इनमें से 4 टीमें ही सुपर-12 में जगह बना पाएंगी. सुपर-12 की सभी टीमों को 6-6 के दो ग्रुप में बांटा गया है.
इनमें भारतीय टीम को ग्रुप-2 में रखा गया है. इसमें इंडिया के अलावा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश जैसी टीमें भी शामिल हैं. बाकी दो टीमें क्वालिफाइंग राउंड के बाद तय होंगी. यहां बता दें कि क्वालिफाइंग राउंड की 8 टीमों को भी दो ग्रुप A और B में बांटा गया था.

कौन सी दो टीमें भारत के ग्रुप में आएंगी 
अब क्वालिफाइंग राउंड अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है. ऐसे में आज (20 अक्टूबर) को ग्रुप-A के दो मुकाबले होने हैं. इनके बाद ही तय होगा कि कौन सी टीम सुपर-12 के किस ग्रुप में पहुंचेगी. वैसे बता दें कि ग्रुप-ए की रनर-अप टीम यानी दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम ही भारत के ग्रुप-2 में पहुंचेगी.
यदि अभी की पॉइंट्स टैली देखी जाए तो श्रीलंका, नीदरलैंड और नामीबिया में से कोई एक टीम ही भारत के ग्रुप में एंट्री करेगी. हालांकि इनमें भी श्रीलंका और नीदरलैंड के पहुंचने की संभावना सबसे ज्यादा है. जबकि चीते के देश वाली टीम नामीबिया अपने अच्छे नेटरनरेट के चलते ग्रुप-1 में पहुंच सकती है. 

आज (20 अक्टूबर) को होने वाले दो मुकाबले
श्रीलंका बनाम नीदरलैंड – सुबह 9.30 बजे से
नामीबिया बनाम यूएई – दोपहर 1.30 बजे से

इस तरह नामीबिया को मिल सकती है भारत के ग्रुप में जगह
इन चार टीमों में से नीदरलैंड का सुपर-12 के लिए क्वालिफाई करना पक्का है. जबकि श्रीलंका और नामीबिया के लिए आज करो या मरो के मुकाबले हैं. यदि दोनों टीमें अपना मैच जीतती हैं, तो फिर सारा दारोमदार नेटरनरेट पर ही डिपेंड रहेगा. इसमें श्रीलंका के बाहर होने के चांस ज्यादा हैं. जबकि श्रीलंका और नामीबिया आज अपने दोनों मैच हारती हैं, तो उस स्थिति में नामीबिया और नीदरलैंड क्वालिफाई कर जाएंगी. तब नामीबिया को भारत के ग्रुप में जगह मिलेगी.
T20 World Cup Qualifying round

सुपर-12 के लिए बाकी दो टीमों का फैसला कल
क्वालिफाइंग राउंड के आखिरी दो मैच कल (21 अक्टूबर) को खेले जाएंगे. इन मैचों के बाद ही फैसला होगा कि आखिरी दो टीमें कौन होंगी, जो सुपर-12 में जगह बनाएंगी. यह टीमें आयरलैंड, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज हैं. फिलहाल इन सभी के बराबर 2-2 पॉइंट्स हैं. इस ग्रुप की विनर टीम को भारत के ग्रुप-2 में जगह मिलेगी, जबकि दूसरे नंबर की टीम ग्रुप-1 में जाएगी.

सुपर-12 के ग्रुप

ग्रुप 1: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ग्रुप-A विनर, ग्रुप-B रनर-अप
ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, ग्रुप-A रनर-अप, ग्रुप-B विनर

टीम इंडिया का पहला मुकाबला PAK से
भारतीय टीम इस वर्ल्डकप में खिताबी सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरेगी. उसका पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में होना है. इसके बाद 27 अक्टूबर को ग्रुप-A की रनरअप टीम से उसका मैच होगा. फिर रोहित ब्रिगेड 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और 2 नवंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी. फिर टीम इंडिया सुपर-12 स्टेज का आखिरी मैच छह नवंबर को ग्रुप-B की विनर टीम का सामना करेगी.

टी20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले (भारतीय समयानुसार):
23 अक्टूबर  बनाम पाकिस्तान,  दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न
27 अक्टूबर बनाम ग्रुप-ए रनरअप, दोपहर 12.30 बजे, सिडनी
30 अक्टूबर बनाम साउथ अफ्रीका, शाम 4.30 बजे, पर्थ
2 नवंबर बनाम बांग्लादेश, दोपहर 1.30 बजे, एडिलेड
6 नवंबर बनाम ग्रुप-बी विनर, दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न

Leave a Reply

Your email address will not be published.