Kamikaze Drone: रूस ने कीव पर दागे घातक ड्रोन, पलभर में तबाह कर देते हैं शहर, इतनी है ताकत

रूस ने अपने कामीकेज ड्रोन्स की मदद से यूक्रेन की राजधानी कीव में कई हमले किए. ये कामीकेज ड्रोन्स हैं क्या? क्या इन ड्रोन्स को रूस में ही बनाया गया है? या फिर किसी और देश से रूस इन्हें खरीद रहा है? हम आपको बताते हैं उन ड्रोन्स की कहानी, जो रूस ने कीव पर गिराए. जिनसे तबाही मचाई है.

ये है वो कामीकेज ड्रोन जिससे रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला किया. (फोटोः यूक्रेनियन मिलिट्री सेंटर)

रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव (Kyiv) में ताबड़तोड़ ड्रोन हमले किए. ये कामीकेज ड्रोन्स (Kamikaze Drones) हैं. यानी ऐसे ड्रोन्स जो आत्मघाती होते हैं. मतलब खुद तो मरेंगे ही, दुश्मनों को मारेंगे भी. दुश्मन के इलाके, टारगेट, दुश्मन सैनिक, टैंक आदि किसी पर भी गिरते ही विस्फोट कर देते हैं. इन ड्रोन्स को नेविगेट करना आसान होता है. एक बार लोकेशन और टारगेट फीड कर दीजिए. फिर ये उसकी मौत की खबर भेज देते हैं. 
कीव पर हमला करने जाता रूसी कामीकेज ड्रोन. (फोटोः AFP)

आप इन तस्वीरों में जिस तिकोन ड्रोन को देख रहे हैं, उसे रूस में दो कंपनियां बनाती हैं. पहली जाला केवाईबी-यूएवी (Zala KYB-UAV) और दूसरी रोजटेक कलाशनिकोव (Rostec Kalashnikov). दोनों कंपनियों के ये तिकोन ड्रोन बेहद खतरनाक माने जाते हैं. पिछले साल तक इनका ट्रायल चल रहा था. लेकिन इस साल जबसे रूस ने यूक्रेन के खिलाफ जंग छेड़ी. इनका इस्तेमाल बढ़ा दिया गया. 

Leave a Reply

Your email address will not be published.