पालघर : जवान बेटे की आत्महत्या से डिप्रेशन में आकर पिता ने भी फंदा लगाकर की जीवनलीला समाप्त

पालघर ; विरार पूर्व के मनवेलपाड़ा क्षेत्र में एक 21 वर्षीय बेटे के आत्महत्या के बाद गुरुवार को पिता ने फाँसी लगाकर खुदकुशी कर जीवनलीला समाप्त की । विरार पुलिस ने इस मामले में सीआरपीसी धारा 174 के तहत केस दर्ज किया है। और आगे की जांच कर रही है। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी है।

मिली जानकारी के अनुसार ,किशोर लक्ष्मण पवार (43),चेतन आपरमेंट,मनवेल पाडा विरार पूर्व में रहता था।पुलिस ने बताया कि किशोर की नौकरी चली गयी थी,और एक महिना पूर्व किशोर का लड़का गणेश (21) द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। जिसके बाद किशोर डिप्रेशन में आकर हद से ज्यादा शराब पीने लगा। 11 नवम्बर को किशोर शराब के नशे में आकर मुख्य दरवाजा बंद करके किचन में लगे सीलिंग पंखे में साड़ी की सहायता से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की जांच में पुलिस जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.