COVID Vaccination for Children: जनवरी में शुरू होगा बच्चों का टीकाकरण, दो से 17 साल तक के बच्चों को लगेगा टीका
COVID Vaccination for Children: स्वास्थ्य विभाग बच्चों व किशोरों के टीकाकरण के साथ ही उनकी सूची भी बढ़ाता जा रहा है। अब दो से 17 साल तक के 18 लाख बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले यह लक्ष्य 12 लाख का था। विभाग जनवरी में इनका टीकाकरण शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इस साल 18 से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण पूरा करने की तैयारी है।
लगभग 18 लाख बचों व किशोरों को लगाया जाएगा टीका
सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि बच्चों व किशोरों के लिए जायडस कैडिला व भारत बायोटेक की वैक्सीन आ सकती है। इनका ट्रायल हो चुका है और स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी भी मिल चुकी है। जिले में ब’चों व किशारों की संख्या करीब 18 लाख है। पहले चरण में बीमार बच्चों को टीका लगाया जाएगा। आशा-आंगनबाड़ी व एएनएम को ऐसे ब’चों की सूची तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है।
8581 लोगों को लगाया गया टीका
गोरखपुर : कोविड टीकाकरण अभियान में गुरुवार को 114 बूथों पर 8581 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। 1693 को पहली व 6888 लोगों को दूसरी डोज दी गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एनके पांडेय ने बताया कि वैक्सीन की कमी नहीं हैं। लोग टीकाकरण के लिए आगे आएं।
शत-प्रतिशत टीकाकरण वाले गांवों के प्रधान होंगे सम्मानित
कोविड टीकाकरण अभियान में शत-प्रतिशत टीकाकरण वाले ग्राम पंचायतों के प्रधानों को डीएम विजय किरन आनंद सम्मानित करेंगे। ऐसे ग्राम प्रधानों की सूची स्वास्थ्य विभाग ने तैयार की है। इनमें पांच गांव ऐसे हैं, जहां पर शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। 37 ऐसे गांव हैं, जहां पर 96 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।
तैयार हो रही सूची
टीकाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डीएम ने ऐसे ग्राम पंचायतों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है, जहां पहली और दूसरी डोज शत- प्रतिशत लोगों को लगाई जा चुकी है। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने सूची तैयार की तो पता चला कि सरदारनगर ब्लाक का बसडीला और शिवपुर, गगहा ब्लाक के सखरुआ बुजुर्ग, डेहरीभार, बांसगगहा और राजपुर गांव में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। इन गांवों के प्रधान क्रमश: विनय शुक्ला, दीनानाथ, खुनखुन, मधु सिंह, सीमा सिंह और अनिल पासवान को सम्मानित करने का फैसला किया गया है। इसके अलावा 37 ऐसे गांव हैं, जहां पर 96 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एनके पांडेय ने बताया कि इन गांवों के प्रधानों को डीएम सम्मानित करेंगे। इसकी तैयारी की जा रही है।